Chhattisgarh

अटल जी की देन है छत्तीसगढ़ राज्य – मुख्यमंत्री साय

अटल जी की देन है छत्तीसगढ़ राज्य – मुख्यमंत्री साय

रजत महोत्सव का शुभारंभ, ‘अटल निर्माण वर्ष’ में तेजी से होगा अधोसंरचना विकास

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष (25 वर्ष) का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है। उन्होंने राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में ‘छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के रजत महोत्सव’ का शुभारंभ किया। यह आयोजन अगले 25 सप्ताह तक चलेगा और विभिन्न विभाग इसमें कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

अटल निर्माण वर्ष घोषित

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वर्ष अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष भी है। उनकी स्मृति में इसे ‘अटल निर्माण वर्ष’ घोषित किया गया है।

  • अधोसंरचना विकास में तेजी लाने के लिए विशेष बजट प्रावधान किया गया है।
  • राज्य को अगले 25 वर्षों में विकसित बनाने के लिए ‘छत्तीसगढ़ अंजोर विजन-2047’ रोडमैप तैयार किया गया है।

अटल जी से जुड़े संस्मरण

मुख्यमंत्री साय ने अपने संस्मरण साझा करते हुए कहा –

  • “जब अटल जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, तब मैं सांसद था। उनके व्याख्यान सुनना अपने आप में अनुभव था।”
  • “छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण बिल पर संसद में हुई चर्चा का प्रत्यक्ष गवाह मैं रहा हूं।”
  • उन्होंने बताया कि स्वर्गीय लखी राम अग्रवाल और दिलीप सिंह जूदेव ने भी उस समय राज्य के पक्ष में अपनी बात संसद में रखी थी।

सिद्धांतों के प्रतीक अटल जी

मुख्यमंत्री ने कहा –

  • “अटल जी ने हमें सिखाया कि सिद्धांतों पर अडिग रहना चाहिए।”
  • “उनके लिए राजनीति सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि संवाद, सहमति और संवेदना की कला थी।”
  • “उनकी वाणी आज भी हमारी धड़कनों में गूंजती है।”

कार्यक्रम में शामिल लोग

इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा, खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव समेत कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *