रायपुर। कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में हाल ही में सामने आए शव दफन विवाद और कथित धर्मांतरण की घटनाओं के विरोध में बुधवार, 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ सर्व समाज ने प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान किया है। इस बंद को छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ समेत विभिन्न व्यापारिक संगठनों का समर्थन मिला है।
राजधानी रायपुर में बंद का व्यापक असर देखने को मिला। जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड और अन्य प्रमुख व्यापारिक इलाकों में व्यापारी समूह दुकानों को बंद कराने के लिए सड़कों पर निकले। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता भी प्रदर्शनकारियों के साथ मौजूद रहे।
व्यापार और परिवहन सेवाएं प्रभावित
चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट चैंबर ने भी बंद का समर्थन किया है। इसके चलते कई जिलों में दुकानें, सब्जी मंडियां, माल परिवहन और अन्य व्यावसायिक गतिविधियां ठप रहीं। रायपुर के अलावा दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर और कांकेर सहित कई शहरों में बंद का आंशिक से व्यापक असर देखा गया।
कांकेर में रैली, सौंपा जाएगा ज्ञापन
कांकेर जिले में सर्व समाज की ओर से सुबह 11 बजे वंदे मातरम् स्थल से कांकेर डोम तक रैली निकाली जाएगी। रैली के बाद प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपेगा। आयोजकों का कहना है कि यह बंद शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से किया जा रहा है।
सामाजिक संगठनों का कहना
सर्व समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि हालिया घटनाएं जनजातीय आस्था और सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली हैं। इसी के विरोध में प्रदेशव्यापी बंद का निर्णय लिया गया है, ताकि सरकार और प्रशासन का ध्यान इस मुद्दे की गंभीरता की ओर आकर्षित किया जा सके।
