विस्तार को लेकर हलचल तेज
छत्तीसगढ़ में लंबे समय से अटके कैबिनेट विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। चर्चा है कि जिन विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा, उन्हें राजधानी रायपुर बुलाने के लिए करीब 4 घंटे पहले फोन किया जा सकता है।
विदेश दौरे से पहले विस्तार के संकेत
सीएम विष्णु देव साय 21 अगस्त से विदेश दौरे पर जाने वाले हैं। इससे पहले 19 अगस्त को कैबिनेट की बैठक भी प्रस्तावित है। ऐसे में माना जा रहा है कि विदेश रवाना होने से पहले कैबिनेट विस्तार हो जाएगा। खुद मुख्यमंत्री हाल ही में इसको लेकर संकेत भी दे चुके हैं।
नए चेहरों को मिल सकती है जगह
कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि इस बार नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। मौजूदा विष्णु कैबिनेट में अधिकांश मंत्री पहली बार मंत्री बने हैं, ऐसे में नए विधायकों को भी मौका मिल सकता है।
इन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा
सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में जिन विधायकों के नाम सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं उनमें गजेंद्र यादव, संपत अग्रवाल, नीलकंठ टेकाम, चैतराम अटामी, अमर अग्रवाल और भावना शामिल हैं।
सूत्रों का कहना है कि एक वरिष्ठ मंत्री से इस्तीफा लेकर उन्हें किसी बड़े पद पर भी समायोजित किया जा सकता है।
सभी की निगाहें राजधानी पर
औपचारिक घोषणा से पहले स्थिति साफ नहीं है, लेकिन राजनीतिक गलियारों से लेकर जनता तक सभी की निगाहें राजधानी रायपुर पर टिकी हुई हैं। कैबिनेट विस्तार के साथ ही सरकार के कामकाज को नई गति मिलने की उम्मीद है।
