Chhattisgarh

Chhattisgarh: नवरात्र पर भक्तों के लिए बड़ी सौगात, मां बम्लेश्वरी के दर्शन को चलेगी फ्री बस सेवा, CM साय ने दिखाई हरी झंडी

Chhattisgarh: नवरात्र पर भक्तों के लिए बड़ी सौगात, मां बम्लेश्वरी के दर्शन को चलेगी फ्री बस सेवा, CM साय ने दिखाई हरी झंडी

रायपुर। नवरात्र पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार और समाजसेवी संस्थाओं ने श्रद्धालुओं को खास तोहफ़ा दिया है। रायपुर से डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर तक अब भक्त नि:शुल्क बस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को आकाशवाणी चौक स्थित मां काली मंदिर से इस सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं चार बसों को हरी झंडी दिखाकर लगभग 200 श्रद्धालुओं को डोंगरगढ़ रवाना किया।

✨ नौ दिन चलेगी फ्री सेवा

यह सेवा कालीमाता सेवा समिति द्वारा पूरे नवरात्र पर्व के दौरान नौ दिनों तक संचालित की जाएगी। हर दिन चार बसें रायपुर से श्रद्धालुओं को डोंगरगढ़ ले जाएंगी और दर्शन करवाकर वापस रायपुर लौटेंगी। समिति पिछले दस वर्षों से यह सेवा लगातार चला रही है।

🙏 “मां के दरबार तक पहुंच हुई आसान” – CM साय

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि नवरात्रि में हर सनातनी मां के दर्शन की लालसा रखता है, लेकिन कई बार दूरी और परिस्थितियों की वजह से सभी नहीं पहुंच पाते। समिति की यह पहल न केवल भक्तों के लिए आस्था का मार्ग खोल रही है बल्कि सामाजिक एकता का भी उदाहरण है। उन्होंने मां बम्लेश्वरी और मां काली से प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

🚍 कवर्धा से भी चलाने की मांग

गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और समिति से आग्रह किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कवर्धा से डोंगरगढ़ तक भी बस सेवा शुरू की जाए। वहीं मुख्यमंत्री ने हाल ही में शुरू हुई राजिम-रायपुर मेमू ट्रेन का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे भी श्रद्धालुओं की यात्रा और आसान हो जाएगी।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *