World

क्रिप्टो मार्केट में हाहाकार! बिटकॉइन में बड़ी गिरावट, टॉप कॉइन्स लाल—क्या फिर शुरू हुआ नया क्रैश?

क्रिप्टो मार्केट में हाहाकार! बिटकॉइन में बड़ी गिरावट, टॉप कॉइन्स लाल—क्या फिर शुरू हुआ नया क्रैश?

क्रिप्टो मार्केट एक बार फिर उथल-पुथल में है। पिछले 24 घंटों में माहौल ऐसा बदल गया कि चार्ट लाल हो गए, इन्वेस्टर्स घबराहट में बेचने लगे और मार्केट कैप में भारी गिरावट दर्ज की गई। अचानक आई इस तेज गिरावट ने क्रिप्टो ट्रेडर्स की नींद उड़ा दी है।

बिटकॉइन जोरदार दबाव में

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 5% से ज्यादा टूट चुकी है। कीमतें 86,400 डॉलर के आसपास आ गईं, जबकि पिछले एक महीने में इसमें 21% से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।
इन्वेस्टर्स को भय है कि यह फिर से 20 नवंबर के अपने हालिया लो—करीब 80,000 डॉलर—की ओर न फिसल जाए।

एक ही दिन में तीन बड़े झटके, मार्केट बुरी तरह हिला

क्रिप्टो मार्केट में अचानक आई गिरावट के पीछे तीन प्रमुख कारण माने जा रहे हैं:

1. जापान के सेंट्रल बैंक का सख्त रुख

जापान के सेंट्रल बैंक (BOJ) ने ब्याज दर बढ़ाने के संकेत दिए हैं। इस बयान के बाद ग्लोबल मार्केट में जोखिम बढ़ा और निवेशकों ने क्रिप्टो से पैसा निकालना शुरू कर दिया।

2. यर्न फाइनेंस का बड़ा झटका—3 मिलियन डॉलर की हैकिंग

yETH पूल से करीब 3 मिलियन डॉलर निकाल लिए जाने के बाद मार्केट का भरोसा डगमगा गया। सुरक्षा को लेकर उठी शंकाओं ने बड़े कॉइन्स को भी दबाव में ला दिया।

3. फेडरल रिजर्व की अनिश्चितता

अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दर को लेकर साफ संकेत न आने से मार्केट पहले से ही तनाव में था। ऐसे माहौल में हर नकारात्मक खबर ने प्रेशर बढ़ा दिया।

इन्वेस्टर्स में घबराहट बढ़ी

तीनों फैक्टर्स मिलकर ऐसा माहौल बना चुके हैं कि इन्वेस्टर्स सुरक्षित एसेट्स की तरफ जा रहे हैं। क्रिप्टो में लगातार बिकवाली से मार्केट का मोमेंटम टूट चुका है और सवाल उठ रहा है—
क्या यह सिर्फ एक करेक्शन है या नया क्रिप्टो क्रैश शुरू हो चुका है


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *