Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में ठंड फिर दिखाएगी तेवर, उत्तर इलाकों में 2 दिन चलेगी शीतलहर,मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में ठंड फिर दिखाएगी तेवर, उत्तर इलाकों में 2 दिन चलेगी शीतलहर,मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

रायपुर।
छत्तीसगढ़ में मौसम भले ही फिलहाल शुष्क बना हुआ हो, लेकिन प्रदेश को एक बार फिर ठंड की तीखी मार झेलनी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि गुरुवार से उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना है। इससे खासतौर पर रात और सुबह के समय ठिठुरन बढ़ेगी।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक तापमान में बहुत बड़ी गिरावट भले न हो, लेकिन ठंडी हवाओं की वजह से वास्तविक ठंड ज्यादा महसूस होगी। सरगुजा संभाग के कुछ क्षेत्रों में हालात सबसे ज्यादा सख्त रह सकते हैं।

🌡️ बीते 24 घंटे का हाल

प्रदेश में बुधवार को सबसे अधिक तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया।
राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री और न्यूनतम 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

🌫️ रायपुर में धुंध की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 15 जनवरी को रायपुर में हल्की धुंध छा सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 1 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी संभव है।

❄️ इन शहरों में सबसे ज्यादा ठंड

अंबिकापुर, पेंड्रारोड और दुर्ग जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है, जिससे ठंड का असर तेज हो गया है। कई क्षेत्रों में सुबह के समय कोहरा और शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है।

🌬️ क्यों बढ़ी ठंड?

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, हिमालय क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। इसके असर से ठंडी हवाएं जेट स्ट्रीम के जरिए मध्य भारत तक पहुंच रही हैं, जिससे छत्तीसगढ़ में रात का पारा तेजी से गिरा है।

⚠️ अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ में ठंडी हवाओं और शीतलहर से सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है।


    About Author

    Editor Jamhoora

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *