रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ने वाला है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में 24 जिलों में मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 6 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

कहाँ होगा असर?
- ऑरेंज अलर्ट: उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर और कोरिया।
इन इलाकों में 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएँ, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना है। - यलो अलर्ट: नारायणपुर, कोंडागांव, रायगढ़, जशपुर, सुरजपुर और बलरामपुर।
इन जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
प्रशासन की अपील
मौसम विभाग और जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। विशेषकर नदी-नालों, झरनों और संवेदनशील जगहों पर न जाने की सलाह दी गई है।
