रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर में ड्रंक एंड ड्राइव पर सख्त अभियान चलाया है। बीते 15 दिनों में चेकिंग के दौरान सैकड़ों चालकों को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।
रायपुर : 532 वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबित
रायपुर जिले में 1 जनवरी से 15 सितंबर 2025 तक शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 1277 वाहन चालकों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई। इनमें से 532 चालकों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस ने वीआईपी रोड, घड़ी चौक, टाटीबंध और भाठागांव समेत शहर के कई इलाकों में रात 11 बजे से 2 बजे तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सिर्फ 15 दिन में 91 वाहन चालक पकड़े गए, जिनमें दोपहिया 32, कार चालक 45, मालवाहक 11 और ई-रिक्शा-ऑटो चालक शामिल हैं। सभी पर 10 से 15 हजार रुपये तक का अर्थदंड लगाया गया।
बिलासपुर : 610 चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
बिलासपुर में एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसमें नियम तोड़ने वाले 610 वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबित किया गया। अधिकारियों ने साफ कहा है कि अब बार-बार नियम तोड़ने वाले चालकों का लाइसेंस ऑटोमेटिक निरस्त कर दिया जाएगा।
शहरभर में लगाए गए 550 से ज्यादा ITMS कैमरों से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि सड़क हादसों और अपराधों पर रोक लगाई जा सके।
