धमतरी। जिले के मगरलोड क्षेत्र अंतर्गत कोरगांव के जंगल में एक तेंदुए का शव मिलने से वन विभाग और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मृत तेंदुए के चारों पैरों के पंजे गायब हैं, जिससे अवैध शिकार की आशंका गहराती जा रही है।
जंगल सफारी की डॉग स्क्वायड मौके पर, रातभर चली जांच
घटना की सूचना मिलते ही जंगल सफारी रायपुर से डॉग स्क्वायड की टीम धमतरी पहुंची। टीम ने रातभर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और आसपास के रास्तों, पगडंडियों और संभावित मूवमेंट पॉइंट्स की जांच की। साथ ही स्थानीय चरवाहों और ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।
उत्तर सिंगपुर कक्ष में मिला शव, पीएम रिपोर्ट का इंतजार
वन विभाग के अनुसार, मगरलोड रेंज के उत्तर सिंगपुर कक्ष क्रमांक 23 में सोमवार शाम करीब 4:45 बजे तेंदुए का शव देखा गया। शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मौत के असली कारण और पंजे गायब होने की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
पहले भी मिल चुके हैं तेंदुए के शव, बढ़ी चिंता
गौरतलब है कि इससे पहले 17 दिसंबर को कवर्धा जिले के मोतीनपुर और बोटेसूर गांव के बीच जंगल में भी तेंदुए का सड़ा-गला शव मिला था। लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं ने वन्यजीव सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
शिकार या किसी गिरोह की करतूत? जांच में जुटा वन विभाग
तेंदुए के पंजे गायब होना आम घटना नहीं मानी जा रही। वन विभाग को आशंका है कि इसके पीछे किसी संगठित वन्यजीव तस्कर गिरोह का हाथ हो सकता है। फिलहाल हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
