जगदलपुर। बस्तर जिले के करपावंड थाना क्षेत्र के ग्राम चोकनार में शहद निकालने गए पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। मधुमक्खियों के झुंड के हमले से बचने के लिए दोनों ने तालाब में छलांग लगाई, लेकिन बाहर नहीं निकल सके और पानी में डूबने से उनकी जान चली गई।
घटना का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण पिता-पुत्र सुबह जंगल की ओर शहद निकालने गए थे। इस दौरान मधुमक्खियों का झुंड अचानक उन पर टूट पड़ा। घबराहट में उन्होंने पास ही स्थित तालाब में शरण ले ली। लेकिन देर तक पानी में डूबे रहने से उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने ऐसे खोजे शव
काफी देर तक बाहर न लौटने पर गांव वालों ने तालाब के किनारे उनकी तलाश शुरू की। परिजनों व ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव तालाब से बाहर निकाले गए। घटना की सूचना मिलते ही करपावंड थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण तालाब में डूबना बताया जा रहा है। आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
