Chhattisgarh

CG News: खेत से मटर तोड़ने के आरोप में बच्चों को अमानवीय सजा, हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

CG News: खेत से मटर तोड़ने के आरोप में बच्चों को अमानवीय सजा, हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

बलरामपुर।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। खेत से मटर तोड़ने के मामूली आरोप में गांव के नाबालिग बच्चों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। आरोपियों ने बच्चों के हाथ-पैर बांधकर मारपीट की और पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

मामला राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लडुवा का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में बच्चों को रस्सियों से बांधकर प्रताड़ित करते हुए देखा जा सकता है, जिससे इलाके में आक्रोश का माहौल बन गया है।

पुलिस ने शुरू की जांच

पीड़ित बच्चे के पिता ने राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि बच्चे बेहद कम उम्र के हैं और इस अमानवीय व्यवहार से वे मानसिक रूप से भयभीत और आहत हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों के साथ किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कड़ी कार्रवाई की मांग

घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों में भारी नाराजगी है। लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई और पीड़ित बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *