बीजापुर।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों की हिंसक साजिश का एक और खतरनाक चेहरा सामने आया है। कोरचोली इलाके के जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से एक नाबालिग ग्रामीण बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। विस्फोट में बालक के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।
जंगल में घूमने के दौरान हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोरचोली नदीपारा निवासी राम पोटाम (15 वर्ष), पिता स्वर्गीय लच्छु पोटाम, सुबह लेंड्रा–कोरचोली जंगल क्षेत्र की ओर गया था। इसी दौरान जमीन में छुपाकर लगाए गए प्रेशर IED पर उसका पैर पड़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ और वह मौके पर ही लहूलुहान हो गया।
CRPF कैंप में प्राथमिक इलाज, फिर जिला अस्पताल रेफर
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास मौजूद लोगों और सुरक्षाबलों ने घायल बालक को 222 बटालियन CRPF के कोरचोली कैंप पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे आगे के इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
IED ग्रामीणों के लिए बन रहे जानलेवा खतरा
सुरक्षा बल नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर माओवादियों द्वारा लगाए गए IED को खोजकर निष्क्रिय कर रहे हैं। इसके बावजूद नक्सली जंगलों, पगडंडियों और रिहायशी इलाकों के आसपास भारी संख्या में विस्फोटक बिछा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों और जवानों की जान लगातार खतरे में बनी हुई है।
इलाके में सर्चिंग तेज
घटना के बाद सुरक्षाबलों ने आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है, ताकि अन्य छुपाए गए IED को समय रहते निष्क्रिय किया जा सके और भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
