सुकमा/बीजापुर।
छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार को सुकमा और बीजापुर जिलों में अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान कुल 14 माओवादियों को मार गिराया गया। मुठभेड़ स्थलों से हथियारों के साथ शव भी बरामद किए गए हैं।
सुकमा में DRG का बड़ा ऑपरेशन, 12 नक्सली ढेर
सुकमा जिले के किस्टाराम क्षेत्र में डीआरजी (District Reserve Guard) के जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों को घेर लिया। दोनों ओर से हुई भीषण गोलीबारी में 12 माओवादी मारे गए। सुरक्षा बलों को मौके से सभी 12 नक्सलियों के शव, एक AK-47 और एक INSAS राइफल सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है।
सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में कुख्यात डीवीसीएम कमांडर मंगडु के मारे जाने की भी पुष्टि हो रही है।
बीजापुर में दो माओवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
वहीं बीजापुर जिले के दक्षिणी नक्सल प्रभावित इलाके में भी सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। डीआरजी की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो नक्सलियों को मार गिराया। दोनों के शव और हथियार मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिए गए हैं।
बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में अभी भी सर्च अभियान जारी है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका
सुरक्षाबलों की इस संयुक्त कार्रवाई को नक्सल नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। लगातार हो रहे ऑपरेशनों से बस्तर क्षेत्र में माओवादियों की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लग रहा है। अधिकारियों के अनुसार आने वाले दिनों में भी नक्सल विरोधी अभियान तेज रहेंगे।
