Chhattisgarh Breaking News

महतारी वंदन योजना: 18वीं किश्त में 647 करोड़ से अधिक राशि महिलाओं के खातों में

महतारी वंदन योजना: 18वीं किश्त में 647 करोड़ से अधिक राशि महिलाओं के खातों में

रायपुर, 01 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए महतारी वंदन योजना की 18वीं किश्त जारी कर दी है। महिला एवं बाल विकास विभाग की जानकारी के अनुसार, अगस्त माह की पहली तारीख को राज्यभर में 69.19 लाख से अधिक हितग्राही महिलाओं के बैंक खातों में कुल 647.35 करोड़ रुपये सीधे अंतरित किए गए।

मार्च 2024 से शुरू हुई इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत अब तक लगातार 18 महीनों में 11,728 करोड़ रुपये की राशि का वितरण किया जा चुका है। योजना के दायरे में आने वाली 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाएं हर महीने 1,000 रुपये की सहायता राशि प्राप्त कर रही हैं।

योजना की मुख्य बातें:

  • राशि का भुगतान डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से किया जा रहा है।
  • जिन खातों में डीबीटी सुविधा सक्रिय नहीं है, उनमें भुगतान असफल हो रहा है। ऐसे मामलों में बैंक जाकर आधार लिंकिंग कराना अनिवार्य है।
  • योजना की जानकारी महतारी वंदन पोर्टल (https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/) और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है।
  • यदि कोई लाभार्थी योजना से बाहर होना चाहता है, तो पोर्टल पर लाभ त्याग विकल्प उपलब्ध है।
  • शिकायत दर्ज कराने के लिए पोर्टल में ऑनलाइन सुविधा है।

आधार अपडेट अनिवार्य:
महिला एवं बाल विकास विभाग ने महिलाओं से आग्रह किया है कि वे अपना आधार कार्ड समय पर अपडेट कराएं। विभाग के अनुसार, कई हितग्राहियों की किस्त इसलिए रुकी है क्योंकि उनका आधार इनएक्टिव हो गया है। आधार अपडेट कराने के लिए पहचान और निवास प्रमाण पत्र के साथ आधार केंद्र में जाना आवश्यक है।

About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *