Chhattisgarh Breaking News

छत्तीसगढ़ को खेल और स्वास्थ्य में बड़ी सौगात: बस्तर ओलंपिक बना ‘खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स’, दो नए मेडिकल कॉलेज की मंजूरी जल्द

छत्तीसगढ़ को खेल और स्वास्थ्य में बड़ी सौगात: बस्तर ओलंपिक बना ‘खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स’, दो नए मेडिकल कॉलेज की मंजूरी जल्द

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से की मुलाकात

रायपुर, 31 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ को खेल और स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाने की दिशा में आज एक अहम कदम बढ़ाया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय श्रम, युवा कार्य और खेल मंत्री श्री मनसुख मांडविया से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सकारात्मक चर्चा हुई।

इस मुलाकात के दौरान, बस्तर क्षेत्र में होने वाले पारंपरिक खेल महोत्सव ‘बस्तर ओलंपिक’ को अब राष्ट्रीय पहचान मिली है। इसे अब “खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स” के तहत मान्यता दी गई है। इस फैसले से न केवल जनजातीय युवाओं को देशभर में मंच मिलेगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की परंपरागत खेल विरासत को भी वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने रायपुर और बिलासपुर में 220-बेड की क्षमता वाले मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव भी केंद्रीय मंत्री को सौंपा। उन्होंने कहा कि इससे न केवल राज्य में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार भी होगा। केंद्रीय मंत्री मांडविया ने इस प्रस्ताव पर शीघ्र ही कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री साय ने लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (LNIPE) का एक क्षेत्रीय केंद्र छत्तीसगढ़ में स्थापित करने और राज्य में खेल अधोसंरचना को मजबूती देने हेतु नए स्टेडियम और प्रशिक्षण केंद्रों की मांग भी रखी। इस पर भी केंद्रीय मंत्री ने जल्द स्वीकृति देने का भरोसा दिलाया।

इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह और सचिव श्री राहुल भगत भी उपस्थित रहे।

About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *