Chhattisgarh

कपाटडेरा गांव में दोहरी हत्या से सनसनी, मासूम के सामने माता-पिता की जान ली

कपाटडेरा गांव में दोहरी हत्या से सनसनी, मासूम के सामने माता-पिता की जान ली

रायगढ़। घरघोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत भेंड्रा के अंतर्गत आने वाले कपाटडेरा गांव में गुरुवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने पति-पत्नी की उनके घर के आंगन में ही बेरहमी से हत्या कर दी। सबसे दर्दनाक बात यह रही कि घटना के समय दंपति का मासूम बच्चा वहीं मौजूद था और उसने पूरी वारदात होते देखी।

शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने आंगन में रक्त से लथपथ पड़े गुरुवार सिंह राठिया (35) और उनकी पत्नी मनीता राठिया (30) की लाशें देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है।

घटना का मुख्य सुराग बच्चे के बयान से मिला है। बच्चे ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि हत्या की वजह और आरोपियों की भूमिका को लेकर पुलिस ने अभी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

गांव में इस घटना के बाद से दहशत और शोक का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और जल्द ही मामला सुलझाने का दावा किया जा रहा है।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *