Chhattisgarh

भिलाई में सरेआम हत्या की आशंका: अंडरब्रिज के पास बोरी में मिली महिला की लाश, CCTV खंगाल रही पुलिस

भिलाई में सरेआम हत्या की आशंका: अंडरब्रिज के पास बोरी में मिली महिला की लाश, CCTV खंगाल रही पुलिस

दुर्ग/भिलाई।
भिलाई शहर में शुक्रवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज के पास एक बोरी में बंद महिला का शव मिला। व्यस्त इलाके में इस तरह शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। प्रारंभिक हालात को देखते हुए पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है।

सुबह राहगीरों की नजर बोरी से बाहर निकले एक हाथ पर पड़ी। शक होने पर तत्काल डायल 112 को सूचना दी गई। मौके पर सुपेला थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड पहुंची। बोरी को खोलने पर अंदर महिला का शव मिला, जिसकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।

हत्या कर शव फेंकने की आशंका

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिस तरीके से शव को बोरी में बंद कर सार्वजनिक स्थान पर फेंका गया है, उससे यह आशंका जताई जा रही है कि महिला की कहीं और हत्या कर शव को यहां ठिकाने लगाया गया। शव की स्थिति और आसपास के साक्ष्यों को फॉरेंसिक टीम बारीकी से जांच रही है।

CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज क्षेत्र में रोजाना भारी आवाजाही रहती है। ऐसे में पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि शव यहां कब और कैसे पहुंचाया गया। साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

एसएसपी ने लिया मौके का जायजा

घटना की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले की जांच हर एंगल से की जाए और जल्द से जल्द महिला की पहचान कर आरोपियों तक पहुंचा जाए।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण, समय और हत्या से जुड़े अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

फिलहाल पुलिस इस सनसनीखेज मामले को लेकर हर कड़ी जोड़ने में जुटी है। शहर में यह घटना लोगों के लिए कई सवाल खड़े कर रही है कि आखिर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *