Chhattisgarh

बालको प्लांट में तकनीकी गड़बड़ी से बड़ा हादसा, ब्लास्ट के बाद ऑयल लीकेज, कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसा

बालको प्लांट में तकनीकी गड़बड़ी से बड़ा हादसा, ब्लास्ट के बाद ऑयल लीकेज, कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसा

कोरबा।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित बालको के ग्रीन एनोड प्लांट (GAP) में सोमवार, 8 दिसंबर को एक बड़ा औद्योगिक हादसा हो गया। प्लांट के भीतर अचानक जोरदार धमाके के साथ ऑयल लीकेज हुआ, जिससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस दुर्घटना में एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके की आवाज काफी तेज थी, जिसके बाद प्लांट के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों में दहशत फैल गई। सुरक्षा अलार्म बजते ही इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया गया। समय रहते कार्रवाई होने से बड़ा नुकसान टल गया।

तकनीकी खराबी की आशंका

प्राथमिक जांच में मशीनरी में तकनीकी खराबी को हादसे की संभावित वजह माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि ऑयल लाइन में अचानक प्रेशर बढ़ने से लीकेज के साथ ब्लास्ट जैसी स्थिति बनी। हालांकि बालको प्रबंधन की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

बालको थाना पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, जिसमें सुरक्षा मानकों का पालन, उपकरणों की स्थिति और मेंटेनेंस रिकॉर्ड भी शामिल हैं।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

बार-बार हो रहे औद्योगिक हादसों ने एक बार फिर बड़े उद्योगों में कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और कर्मचारियों का कहना है कि नियमित मेंटेनेंस और सुरक्षा ऑडिट की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

फिलहाल घायल कर्मचारी का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद ही हादसे के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *