गोवा। चर्चित गोवा नाइट क्लब अग्निकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। भीषण आग लगने के बाद से फरार चल रहे नाइट क्लब मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाइलैंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद अब भारत लाने की प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है।
पासपोर्ट सस्पेंड होने के 24 घंटे बाद हुई गिरफ्तारी
गौरतलब है कि भारत सरकार ने दोनों आरोपियों का पासपोर्ट एक दिन पहले ही तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में लूथरा ब्रदर्स की अग्रिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई भी होनी है, जिसमें दोनों ने चार सप्ताह की अग्रिम जमानत की मांग की है।
आग लगने के दौरान ही बुक कर ली थी थाइलैंड की टिकट
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि नाइट क्लब में आग लगने और जवानों के रेस्क्यू अभियान में जुटे होने के दौरान ही लूथरा बंधुओं ने थाइलैंड भागने की तैयारी शुरू कर दी थी।
- रात 1:17 बजे दोनों भाइयों ने MMT ऐप पर लॉग इन कर टिकट बुक की
- सुबह 5:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट 6E 1073 से फुकेट रवाना हो गए
यह वही समय था जब आग बुझाने और लोगों को बचाने के लिए पुलिस व दमकल की टीमें एम्बुलेंसों के बीच जूझ रही थीं।
हादसे में गई थीं 25 जानें
6 दिसंबर की रात गोवा के अरपोरा स्थित “Birch by Romeo Lane” नाइट क्लब में अचानक आग भड़क गई थी। इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना में 25 लोगों की मृत्यु हुई, जिनमें
- क्लब के 20 कर्मचारी
- 5 पर्यटक (4 दिल्ली निवासी)
शामिल थे।
तीन अन्य आरोपी भी घेरे में
अब तक की पूछताछ और डिजिटल सबूतों से साबित होता है कि आग लगने के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया और क्लब में अवैध संरचनाएं भी मौजूद थीं। पुलिस ने थाइलैंड से गिरफ्तारी के अलावा तीन अन्य आरोपियों से भी पूछताछ तेज कर दी है।
