Chhattisgarh

प्रधानमंत्री मोदी तक पहुँचा बस्तर दशहरे का निमंत्रण, सांसद महेश कश्यप ने किया आमंत्रित

प्रधानमंत्री मोदी तक पहुँचा बस्तर दशहरे का निमंत्रण, सांसद महेश कश्यप ने किया आमंत्रित

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ का विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरा इस बार और भी खास हो सकता है। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें इस ऐतिहासिक पर्व में शामिल होने का आमंत्रण दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद का निमंत्रण स्वीकार करते हुए स्नेहपूर्वक भरोसा दिलाया कि वे समय निकालकर बस्तर दशहरे का हिस्सा बनने का प्रयास करेंगे।

परिवार संग मुलाक़ात, पीएम ने दी टॉफ़ी

सांसद महेश कश्यप अपनी पत्नी चंपा कश्यप और सुपुत्री क्षमता कश्यप के साथ प्रधानमंत्री से मिलने पहुँचे। मुलाक़ात के दौरान क्षमता ने प्रधानमंत्री को सादर नमस्कार किया, जिस पर प्रसन्न होकर मोदी ने उसे टॉफ़ी भेंट की।

बस्तर की सांस्कृतिक धरोहर का स्मरण

इस मौके पर सांसद ने प्रधानमंत्री को बस्तर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों के लिए आभार जताया और कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश ने पिछले ग्यारह वर्षों में अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *