National Sports

Asia Cup 2025: भारत की जीत से ज्यादा चर्चा पाक बल्लेबाज के ‘गन सेलिब्रेशन’ की, विपक्ष ने सरकार और BCCI को घेरा

Asia Cup 2025: भारत की जीत से ज्यादा चर्चा पाक बल्लेबाज के ‘गन सेलिब्रेशन’ की, विपक्ष ने सरकार और BCCI को घेरा

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीत तो दर्ज की, लेकिन सुर्खियाँ बनीं पाक बल्लेबाज साहिबज़ादा फरहान का ‘गन सेलिब्रेशन’। अर्धशतक पूरा करते ही फरहान ने बल्ले को बंदूक की तरह पकड़कर फायरिंग का इशारा किया। यह नजारा कैमरे में कैद हुआ और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इस विवादित सेलिब्रेशन ने राजनीतिक भूचाल मचा दिया है। विपक्षी दलों ने इसे खेल की भावना के खिलाफ बताते हुए BCCI और मोदी सरकार पर सवाल दागे हैं। विपक्ष का कहना है कि जब भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते पहले से तनावपूर्ण हैं, तब मैदान पर ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए।

विपक्ष का हमला

शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने X पर तंज कसते हुए लिखा— “बीसीसीआई और गृह मंत्रालय को बधाई हो, उम्मीद है यह नजारा आपके लिए संतोषजनक होगा। ओलंपिक की भावना को धक्का लगा या नहीं, इससे शायद फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि कुछ लोग खून के दम पर पैसा कमाने में व्यस्त हैं।”

वहीं संजय राउत ने और तीखा प्रहार करते हुए कहा— “फरहान ने बल्ला AK-47 की तरह चलाकर 26 बेगुनाहों के कत्लेआम की याद दिला दी। BCCI और मोदी सरकार के लिए यह तमाचा है। जय शाह तो इस अपमान के लिए भारत रत्न के हकदार हैं।”

मैच में भारत का दबदबा

हालांकि विवाद के बीच यह सच भी है कि मैदान पर भारत ने बाज़ी मारी। पाकिस्तान के दिए 172 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने सिर्फ 4 विकेट खोकर 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया।
युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 47 रन जोड़े। भारत ने 7 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया और एशिया कप में पाकिस्तान को एक और करारी शिकस्त दी।

बड़ा सवाल

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि फरहान का यह ‘गन सेलिब्रेशन’ महज खेल का जश्न था या इसके पीछे कोई संदेश छिपा है? क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से पहले ही तनाव गहरा है। ऐसे में मैदान पर हुई यह हरकत सिर्फ एक विवाद नहीं, बल्कि एक राजनीतिक तूफान बन चुकी है।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *