रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शुक्रवार की रात को रायपुर पहुंचेंगे और दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। उनका यह दौरा बस्तर दशहरा समेत कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से जुड़ा है। राजधानी रायपुर से लेकर बस्तर तक सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
आज रात की रायपुर आगमन योजना
- रात 8:10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
- रात 8:25 बजे से निजी होटल में विश्राम करेंगे।
कल का बस्तर शेड्यूल
- सुबह 11:00 बजे रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना।
- 12:10 बजे जगदलपुर में माता दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजा।
- 12:35 बजे सिरहासार भवन में बस्तर दशहरा के कार्यक्रम में शामिल।
- दोपहर 3:15 बजे तक जगदलपुर में रहेंगे।
सुरक्षा की कड़ी तैयारी
अमित शाह के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था BSF और पुलिस प्रशासन की देखरेख में पूरी तरह सख्त रहेगी।
