Chhattisgarh

यौन शोषण विवाद के बीच IPS रतनलाल डांगी का पलटवार, DGP को भेजी चिट्ठी में ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप

यौन शोषण विवाद के बीच IPS रतनलाल डांगी का पलटवार, DGP को भेजी चिट्ठी में ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप

रायपुर। यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी ने अब पूरी घटना को अलग दृष्टिकोण से सामने रखते हुए राज्य के डीजीपी अरुण देव गौतम को एक विस्तृत पत्र भेजा है। 14 बिंदुओं में लिखी इस चिट्ठी में डांगी ने आरोप लगाया है कि शिकायतकर्ता महिला (सब-इंस्पेक्टर की पत्नी) और कुछ अन्य लोग मिलकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं, ब्लैकमेल कर रहे हैं और परिवार सहित उनकी प्रतिष्ठा को निशाना बना रहे हैं।

📌 डांगी ने दिए ये प्रमुख आरोप

  • डांगी का दावा है कि आरोप लगाने वाली महिला कई बार उनके कार्यालय में जहर की शीशी लेकर पहुंची और उन पर उनकी पत्नी और बच्चों से दूरी बनाने के लिए अजीबोगरीब शर्तें थोपती रही।
  • पत्र के अनुसार महिला ने उनसे यह तक कहलवाया कि वह अपनी पत्नी से बात नहीं करेंगे, साथ नहीं बैठेंगे, गाड़ी में नहीं ले जाएंगे, यहां तक कि व्हाट्सएप पर ब्लॉक करेंगे और कॉल रिसीव नहीं करेंगे।
  • डांगी ने लिखा कि महिला रोजाना वीडियो कॉल पर उनकी लोकेशन, घर की स्थिति और यहां तक कि निजी क्षणों तक की निगरानी करती थी
  • आरोप है कि बाथरूम और वॉशरूम के निजी पलों के स्क्रीनशॉट लेकर महिला उन्हें वायरल करने की धमकी देती थी और ब्लैकमेल करती थी।
  • डांगी ने यह भी लिखा कि विरोध करने पर महिला ने अपने हाथ ब्लेड से काटकर तस्वीरें भेजीं और आत्महत्या की धमकी देकर दबाव बनाया।

📌 परिवार पर असर और लगातार धमकियों का आरोप

डांगी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि

  • माँ के कैंसर इलाज, बहन की मृत्यु और पारिवारिक कार्यक्रमों तक में महिला दखल देती रही।
  • पत्नी के साथ त्योहारों या सामाजिक आयोजनों में शामिल न होने के लिए मजबूर किया जाता रहा।
  • महिला ने धमकी दी कि यदि वह कहा मानना बंद करेंगे तो वह तस्वीरें, चैट्स और झूठे आरोप उनके बेटों, रिश्तेदारों और वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाकर उनकी छवि नष्ट कर देगी।

📌 FIR की मांग और सुरक्षा की गुहार

IPS रतनलाल डांगी ने डीजीपी से अनुरोध किया है कि

  • इस पूरे मामले में ब्लैकमेलिंग, मानसिक उत्पीड़न, आपराधिक धमकी, अवैध प्रवेश और मानहानि जैसी धाराओं में FIR दर्ज की जाए।
  • उन्होंने कहा कि पुराने डिजिटल सबूत महिला द्वारा डिलीट करवाए गए, लेकिन फोरेंसिक जांच से उसकी पुष्टि की जा सकती है।

📌 मामला क्या है?

  • 2003 बैच के अधिकारी IPS रतनलाल डांगी पर एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने यौन शोषण और उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है।
  • पीड़िता का आरोप है कि बीते सात वर्षों से डांगी उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।
  • शिकायत के आधार पर प्राथमिक जांच प्रक्रिया शुरू की गई है, लेकिन पुलिस विभाग की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *