महासमुंद। महासमुंद जिले के बारनवापारा वन क्षेत्र के हरदी गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 3 हाथियों का दल कुएं में गिर गया। इस दल में एक शावक और दो वयस्क हाथी शामिल थे। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही बारनवापारा परिक्षेत्र के एसडीओ कृष्णु चंद्राकर और उनकी टीम मौके पर पहुंची। वनकर्मियों ने पहले ग्रामीणों को सुरक्षित दूरी पर किया और फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से कुएं के पास मिट्टी का रैंप (ढलान) तैयार किया, जिससे हाथियों को बाहर निकलने का रास्ता मिल सके। कई घंटे की मेहनत के बाद वन विभाग ने सभी हाथियों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता पाई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले शावक कुएं में गिरा था और उसकी चिंघाड़ सुनकर बाकी दो हाथी भी उसे बचाने की कोशिश में कुएं में उतर गए थे।
इस घटना के बाद रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टीम को हाथियों को सुरक्षित बाहर निकालते देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि पिछले 15 से 20 दिनों से हाथियों का यह दल बारनवापारा क्षेत्र में लगातार विचरण कर रहा है। हाल ही में दीपावली के दिन हरदी गांव में एक वृद्ध की हाथी हमले में मौत हो गई थी, जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।
