रायपुर। राजधानी रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में गुरुवार से पांच दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप की शुरुआत हो गई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शिविर का विधिवत शुभारंभ करते हुए इसे आमजन को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम बताया। इस मेगा कैंप में देशभर के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सेवाएं आम नागरिकों को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।

45 से अधिक अस्पताल और देशभर के सुपर स्पेशलिस्ट एक मंच पर
इस विशाल स्वास्थ्य शिविर से 45 से अधिक प्रतिष्ठित अस्पताल जुड़े हैं। विधायक राजेश मूणत ने बताया कि दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद सहित देश के विभिन्न शहरों से सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर कैंप में मौजूद हैं। इसका उद्देश्य यह है कि मरीजों को इलाज के लिए महानगरों का रुख न करना पड़े और उन्हें रायपुर में ही उच्चस्तरीय परामर्श और उपचार मिल सके।
निशुल्क जांच, इलाज और दवाइयों की सुविधा
मेगा हेल्थ कैंप में कैंसर, हृदय रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग, अस्थि रोग, बांझपन उपचार, आयुर्वेद सहित कई चिकित्सा विधाओं के विशेषज्ञ मरीजों की निःशुल्क जांच और परामर्श कर रहे हैं। जरूरत पड़ने पर दवाइयों का वितरण भी मुफ्त किया जा रहा है। शिविर में जांच से लेकर इलाज तक की पूरी व्यवस्था की गई है।
दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण
शिविर की एक खास पहल के तहत श्री विनय मित्र मंडल के सहयोग से दिव्यांगजनों को कृत्रिम जयपुर पैर, कृत्रिम हाथ, श्रवण यंत्र, ट्राइसिकल और वैशाखी प्रदान की जा रही है। इस पहल को समाजसेवी संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं का भी व्यापक सहयोग मिल रहा है।
मुख्यमंत्री साय बोले – स्वास्थ्य क्षेत्र में बीते दो सालों में बड़ा विकास
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह छठवीं बार आयोजित किया जा रहा मेगा हेल्थ कैंप है और छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों के विकास में स्वास्थ्य क्षेत्र ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अब 15 मेडिकल कॉलेज हो चुके हैं और बीते दो वर्षों में स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विस्तार हुआ है।
विधानसभा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री ने की सराहना
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस शिविर को राष्ट्रीय स्तर का स्वास्थ्य आयोजन बताया। उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर पर डॉक्टरों और समाजसेवी संगठनों का एक साथ आना दुर्लभ है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इसे “स्वास्थ्य का महाकुंभ” बताते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ का हर नागरिक स्वस्थ रहे और जरूरतमंदों को बेहतर इलाज मिले।
उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के साथ मंत्री केदार कश्यप, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायकगण और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मेगा हेल्थ कैंप अगले पांच दिनों तक आमजन के लिए खुला रहेगा।
