रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से छत्तीसगढ़ हल्बा-हल्बी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान समाज के आगामी बड़े आयोजनों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री को कार्यक्रमों में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री साय को बताया कि समाज की ओर से 27 दिसंबर 2025 को दुर्ग जिले के पुलगांव में सामाजिक सम्मेलन एवं शक्ति दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही 20 जनवरी 2026 को रायपुर में क्रांतिकारी अमर शहीद गेंद सिंह जी के 201वें शहादत दिवस का भव्य आयोजन प्रस्तावित है। समाज ने इन दोनों आयोजनों में मुख्यमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आमंत्रण के लिए प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हल्बा-हल्बी समाज का इतिहास संघर्ष, बलिदान और सांस्कृतिक चेतना से जुड़ा रहा है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने आयोजनों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और समाज के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में महेश गागड़ा, डॉ. देवेंद्र महला, गिरिवर ठाकुर, हृदय राम कोसमा, मिथीर राम सलेंद्र सहित समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
