रायपुर।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का गवाह बनने जा रही है। 23 जनवरी को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 मुकाबले को लेकर उत्साह चरम पर है। मैच की तैयारियों और टिकट व्यवस्था को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम जानकारी साझा की।
🎟️ आज से ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू
दर्शक 15 जनवरी की शाम 7:30 बजे से ticketgenie.in वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन टिकट खरीद सकेंगे।
एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट बुक कर सकेगा। वहीं, 19 जनवरी से फिजिकल टिकट रिडेंप्शन की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी।
🎓 छात्रों को खास राहत
क्रिकेट प्रेमी छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
👉 स्टूडेंट टिकट की कीमत मात्र 800 रुपये रखी गई है।
👉 एक छात्र को केवल एक ही टिकट काउंटर से दी जाएगी, जिससे अधिक से अधिक छात्रों को मैच देखने का मौका मिल सके।
💺 दर्शकों के लिए टिकट दरें तय
मैच के लिए अलग-अलग कैटेगरी में टिकट उपलब्ध कराई गई हैं—
- अपर सिटिंग: ₹2000
- लोअर सिटिंग: ₹2500, ₹3000, ₹3500
- सिल्वर सिटिंग: ₹7500
- गोल्ड सिटिंग: ₹10000
- प्लैटिनियम सिटिंग: ₹12500
- कॉर्पोरेट बॉक्स: ₹25000
🍔 खाने-पीने को लेकर सख्ती
स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए खाने-पीने की व्यवस्था पर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।
मैदान के भीतर फूड स्टॉल पर काम करने वाले कर्मचारियों की टी-शर्ट पर खाद्य सामग्री के रेट लिखना अनिवार्य होगा।
इसके अलावा पूरे स्टेडियम परिसर में फूड मेन्यू और कीमतें स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाएंगी।
हालांकि, फिलहाल फूड आइटम्स के अंतिम रेट तय नहीं किए गए हैं।
🏟️ पहले भी हो चुकी है सफल मेजबानी
गौरतलब है कि रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की सफल मेजबानी कर चुका है। अब भारत-न्यूज़ीलैंड टी20 मुकाबले से शहर एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों के केंद्र में रहेगा।
