रायपुर।
प्रदेशवासियों की समस्याओं को सीधे सुनने और उनके समाधान की दिशा में त्वरित कदम उठाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 8 जनवरी (गुरुवार) को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस दौरान आम नागरिक मुख्यमंत्री से सीधे संवाद कर अपनी शिकायतें, मांगें और सुझाव रख सकेंगे।
हर आवेदन पर होगी प्राथमिकता से कार्रवाई
जनदर्शन के दौरान प्राप्त आवेदनों को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक मामले में संवेदनशीलता के साथ समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
शासन और जनता के बीच मजबूत सेतु
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जनदर्शन कार्यक्रम शासन और आम जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी माध्यम है। इसका उद्देश्य लोगों को कार्यालयों के चक्कर काटने से राहत देना और एक ही मंच पर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है।
जनदर्शन के माध्यम से प्रदेश सरकार आम नागरिकों की अपेक्षाओं को समझते हुए पारदर्शी, जवाबदेह और जनहितकारी प्रशासन की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है।
