Chhattisgarh

गरियाबंद में युवक की नृशंस हत्या का खुलासा, पुरानी रंजिश में 11 आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

गरियाबंद में युवक की नृशंस हत्या का खुलासा, पुरानी रंजिश में 11 आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

राजिम। गरियाबंद जिले के ग्राम देवरी में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते युवक की लाठी-डंडों और पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले देवरी गांव में सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला था। मृतक की पहचान हितेश तारक उर्फ चंदू तारक के रूप में हुई। सूचना मिलते ही राजिम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और हत्या का मामला दर्ज किया।

पुरानी दुश्मनी बनी हत्या की वजह

जांच में सामने आया कि मृतक और आरोपियों के बीच पहले से आपसी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते सभी आरोपियों ने मिलकर सुनियोजित तरीके से हितेश पर हमला किया। बेरहमी से मारपीट के बाद उसकी मौत हो गई, जिसके बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया, ताकि मामला दुर्घटना या रहस्यमय लगे।

आदतन अपराधी था मृतक

पुलिस ने बताया कि मृतक हितेश तारक उर्फ चंदू तारक का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ राजिम थाना में मारपीट और चोरी सहित कुल 8 आपराधिक मामले दर्ज थे, जबकि 9 बार उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा चुकी थी।

तेज कार्रवाई से आरोपी दबोचे गए

हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने अलग-अलग एंगल से जांच करते हुए तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय इनपुट के आधार पर सभी 11 आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में सतत निगरानी रखी जा रही है।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *