रायपुर।
वरिष्ठ नागरिकों के बढ़ते अकेलेपन और निष्क्रिय जीवनशैली की चुनौती को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित ‘सियान गुड़ी’ डे केयर सेंटर का शुभारंभ आज, 30 दिसंबर को रायपुर में किया जाएगा। यह केंद्र बुजुर्गों को सुरक्षित, आत्मीय और सक्रिय सामाजिक वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
छत्तीसगढ़ शासन के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग रायपुर द्वारा इस योजना को मूर्त रूप दिया गया है। महाराष्ट्र मंडल रायपुर ने समता कॉलोनी स्थित अपने दिव्यांग बालिका विकास गृह का पुनर्निर्माण कर यहां वरिष्ठ नागरिकों के लिए अत्याधुनिक डे केयर सेंटर की सुविधा विकसित की है।
सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रहेंगी विविध गतिविधियां
प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के अनुसार ‘सियान गुड़ी’ केंद्र प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित रहेगा। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों के लिए योग, प्राणायाम और हल्का व्यायाम, नाश्ता एवं चाय की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही मनोरंजक गतिविधियां, समूह चर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और कौशल विकास से जुड़े सत्र भी आयोजित होंगे।
स्वास्थ्य पर भी रहेगा विशेष ध्यान
केंद्र में वरिष्ठ नागरिकों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नियमित स्वास्थ्य जांच, परामर्श सेवाएं और टेली-कंसल्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसका उद्देश्य बुजुर्गों को स्वस्थ, सक्रिय और आत्मनिर्भर बनाए रखना है।
अकेलेपन से निजात दिलाने की पहल
‘सियान गुड़ी’ योजना का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां वे सामाजिक जुड़ाव महसूस कर सकें और सम्मान के साथ समय बिता सकें। शासन का मानना है कि इस तरह के डे केयर सेंटर बुजुर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ उनके मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूती देंगे।
