कलिंगा यूनिवर्सिटी परिसर में महिला छात्रा से विवाद के बाद हुआ हादसा, पुलिस कर रही जांच
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे नाइजीरियन छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने तीन विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। मृतक छात्र की पहचान नाइजीरिया निवासी सैम के रूप में हुई है, जो विश्वविद्यालय में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था।
यह घटना 22 दिसंबर की शाम की बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, छात्र सैम विश्वविद्यालय के हॉस्टल परिसर में छत से गिर गया था। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
महिला छात्रा से विवाद के बाद बढ़ी बात
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि घटना से कुछ समय पहले सैम का एक विदेशी महिला छात्रा से विवाद हुआ था। आरोप है कि विवाद की वजह छेड़छाड़ से जुड़ी थी। मामले के तूल पकड़ने के बाद छात्रा के परिचित कुछ विदेशी युवक मौके पर पहुंचे। इसी दौरान सैम के घबराने या दबाव में आकर छत से कूदने की आशंका जताई जा रही है।
तीन विदेशी नागरिक पुलिस की हिरासत में
मंदिर हसौद थाना पुलिस ने इस मामले में साउथ सूडान के दो नागरिक नियो और टोनी, जबकि सूडान निवासी खलीफ को अभिरक्षा में लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तीनों से गहन पूछताछ की जा रही है और जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि यह दुर्घटना थी या किसी तरह का दबाव बनाया गया था।
मर्ग कायम, हर एंगल से जांच
थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि मृतक छात्र के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स समेत सभी तकनीकी साक्ष्यों की जांच की जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
गौरतलब है कि बीते दो महीनों में रायपुर में विदेशी छात्र की यह दूसरी मौत है। इससे पहले भी एक नाइजीरियन छात्र की बीमारी के चलते मौत हुई थी। लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने निजी विश्वविद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था और विदेशी छात्रों की निगरानी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी।
