Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ बंद के बीच राजधानी रायपुर में हंगामा, मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़, ब्लिंकिट गोदाम के कर्मचारियों से मारपीट

छत्तीसगढ़ बंद के बीच राजधानी रायपुर में हंगामा, मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़, ब्लिंकिट गोदाम के कर्मचारियों से मारपीट

रायपुर।
कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में हुई हिंसा और धर्मांतरण से जुड़े विवाद के विरोध में बुधवार को छत्तीसगढ़ सर्व समाज द्वारा बुलाए गए प्रदेशव्यापी बंद का असर राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में देखने को मिला। सुबह से ही अधिकांश बाजार, सब्जी मंडियां, ट्रांसपोर्ट सेवाएं और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

हालांकि बंद के दौरान राजधानी रायपुर में कुछ स्थानों पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। तेलीबांधा इलाके में स्थित मैग्नेटो मॉल में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने मॉल में क्रिसमस को लेकर की गई सजावट को नुकसान पहुंचाया, वहीं मॉल परिसर के भीतर भी उत्पात मचाया गया।

ब्लिंकिट गोदाम में भी हंगामा

इसी दौरान कटोरा तालाब क्षेत्र स्थित ब्लिंकिट गोदाम में भी विवाद की स्थिति बनी। बंद के बावजूद सेवा चालू रहने को लेकर कुछ लोगों ने वहां काम कर रहे कर्मचारियों से मारपीट की। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

पुलिस जांच में जुटी

तेलीबांधा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि उन्हें मैग्नेटो मॉल और ब्लिंकिट गोदाम में तोड़फोड़ की सूचना मिली है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बंद के समर्थन में निकले कुछ लोगों द्वारा यह घटनाएं की गईं। फिलहाल मॉल प्रबंधन या संबंधित पक्षों की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

व्यापारिक संगठनों का मिला समर्थन

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (CCCI) और ट्रांसपोर्ट चैंबर ने भी बंद का समर्थन किया। सुबह कई व्यापारी संगठन राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों पर दुकानें बंद कराने के लिए निकले, जिनके साथ कुछ सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

अन्य जिलों में भी दिखा असर

रायपुर के अलावा दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर और कांकेर सहित कई जिलों में बंद का व्यापक असर देखने को मिला। अधिकांश जगहों पर बंद शांतिपूर्ण रहा, हालांकि कुछ इलाकों में छिटपुट घटनाओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *