Chhattisgarh

CG Crime : पोस्ट ऑफिस एजेंट का करोड़ों का घोटाला, मासिक किस्त के नाम पर 200 खाताधारकों से ठगी, ऑनलाइन बेटिंग ऐप में उड़ाई रकम

CG Crime : पोस्ट ऑफिस एजेंट का करोड़ों का घोटाला, मासिक किस्त के नाम पर 200 खाताधारकों से ठगी, ऑनलाइन बेटिंग ऐप में उड़ाई रकम

जांजगीर-चांपा। पोस्ट ऑफिस चांपा में मासिक बचत योजनाओं के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एजेंट दीपक देवांगन ने बीते करीब पांच वर्षों में लगभग 200 खाताधारकों से किस्त की रकम वसूल कर उसे खातों में जमा नहीं किया और फर्जी एंट्री, जाली हस्ताक्षर व नकली पोस्ट ऑफिस सील के जरिए एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि गबन कर ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है।

एक शिकायत से खुला पूरा घोटाला

मामले का खुलासा चांपा निवासी राजकुमार देवांगन की शिकायत के बाद हुआ। पीड़ित ने 16 दिसंबर को चांपा थाना पहुंचकर बताया कि वर्ष 2018 से उसके पोस्ट ऑफिस चांपा में दो खाते संचालित थे, जिनमें वह एजेंट दीपक कुमार देवांगन के माध्यम से हर माह ₹1500 की किस्त जमा कराता था। कुल मिलाकर उसने ₹66,000 की राशि दी, लेकिन खाते में केवल ₹6,900 ही जमा पाए गए। शेष ₹59,100 की रकम एजेंट द्वारा फर्जी एंट्री, हस्ताक्षर और नकली सील लगाकर हड़प ली गई।

200 खातों से वसूली, रकम हुई गायब

जांच में सामने आया कि इसी तरह आरोपी एजेंट ने लगभग 200 खाताधारकों से मासिक किस्त की राशि लेकर पिछले पांच वर्षों में करीब 1 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की। अधिकतर खाताधारकों को लंबे समय तक इसका अंदाजा भी नहीं लग पाया।

पूछताछ में कबूला जुर्म

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की और आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दीपक देवांगन ने धोखाधड़ी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उसने ठगी से जुटाई गई रकम ऑनलाइन बेटिंग एप्स में गंवा दी।

मोबाइल, फर्जी सिम और दस्तावेज जब्त

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 मोबाइल फोन, 2 फर्जी सिम कार्ड, 4 बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज, करीब 150 पोस्ट ऑफिस खातों की पासबुक, एजेंट का लाइसेंस सहित कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए हैं।

कोर्ट में पेश, जेल भेजा गया

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब अन्य पीड़ित खाताधारकों की पहचान कर नुकसान का आकलन करने में जुटी है।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *