रायपुर में नशे के नेटवर्क का खुलासा
रायपुर। राजधानी में नशे का अवैध कारोबार किस तेजी से पैर पसार रहा है, इसका चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रेलवे स्टेशन के बाहर पुलिस ने एक युवक को कोकीन के साथ धर दबोचा है। आरोपी के पास से 16.56 ग्राम कोकीन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर गंज थाना पुलिस की कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवक नशीले पदार्थ की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से कोकीन बरामद हुई, जिसके बाद उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया।
नए साल के जश्न के लिए खपाने की थी तैयारी
प्राथमिक पूछताछ में आशंका जताई जा रही है कि आरोपी नए साल के जश्न को देखते हुए कोकीन की खेप खपाने की फिराक में था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी किसी बड़े नशा तस्कर गिरोह से जुड़ा है या नहीं और कोकीन की सप्लाई कहां से लाई गई थी।
नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
गंज थाना पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले के तार अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क से भी जुड़ सकते हैं। जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है।
