अदीस अबाबा। तीन देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब इथियोपिया पहुंचे, तो वहां उनका भव्य और आत्मीय स्वागत किया गया। इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने खुद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया और उन्हें कार में बैठाकर स्वयं ड्राइव करते हुए कार्यक्रम स्थल तक ले गए। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी साफ दिखाई दी।
डिनर के दौरान इथियोपियाई कलाकारों ने गाया ‘वंदे मातरम’
प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में आयोजित आधिकारिक बैंक्वेट डिनर उस समय बेहद खास बन गया, जब इथियोपियाई सिंगर्स ने भारतीय राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की प्रस्तुति दी। जैसे ही गीत की धुन गूंजी, पीएम मोदी भावुक हो उठे और खुशी जाहिर करते हुए हाथ उठाकर तालियां बजाने लगे। यह दृश्य वहां मौजूद सभी लोगों के लिए बेहद भावनात्मक रहा।
पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
इस भावुक पल का वीडियो प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर साझा किया। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री अबी अहमद अली द्वारा आयोजित डिनर में इथियोपियाई कलाकारों द्वारा ‘वंदे मातरम’ गाया जाना दिल को छू लेने वाला क्षण था, खासकर ऐसे समय में जब भारत राष्ट्रीय गीत की 150वीं वर्षगांठ मना रहा है।
इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान भी मिला पीएम मोदी को
इसी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ प्रदान किया गया। अदीस अबाबा में आयोजित विशेष समारोह में प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने यह सम्मान दिया। पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले वैश्विक नेता बने हैं। यह उनके करियर का 28वां अंतरराष्ट्रीय राजकीय सम्मान है।
संसद को संबोधित करते हुए बोले— यहां घर जैसा महसूस हो रहा
दौरे के अंतिम कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इथियोपिया की संसद को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में आना उनके लिए गर्व की बात है। पीएम मोदी ने इथियोपिया को “शेरों की धरती” बताते हुए कहा कि यहां उन्हें अपने गृह राज्य गुजरात जैसा अपनापन महसूस हो रहा है। उन्होंने भारत और इथियोपिया के बीच ऐतिहासिक संबंधों और साझा मूल्यों को भी रेखांकित किया।
