Chhattisgarh

शराब घोटाला मामला: स्पेशल कोर्ट में पेश हुए पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, बोले – “जेल में अच्छा नहीं लगता, तबीयत भी खराब है”

शराब घोटाला मामला: स्पेशल कोर्ट में पेश हुए पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, बोले – “जेल में अच्छा नहीं लगता, तबीयत भी खराब है”

रायपुर।
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने स्पेशल कोर्ट में पेश किया। पेशी के दौरान लखमा ने मीडिया से बातचीत में जेल में स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने और मानसिक परेशानी का जिक्र किया।

🏛️ कोर्ट में पेशी, मीडिया से बोले लखमा

  • कवासी लखमा ने कहा कि जनवरी में गिरफ्तारी के बाद आज पहली बार जेल से बाहर आए हैं
  • बोले – “कई बार बोलने के बाद आज बाहर आने का मौका मिला”
  • लखमा ने बताया कि उन्हें हार्ट, शुगर और आंखों से जुड़ी गंभीर समस्याएं हैं
  • विधानसभा सत्र में शामिल होने के सवाल पर कहा – “अब क्या कर सकते हैं?”

📅 15 जनवरी को हुई थी गिरफ्तारी

  • ईडी ने कवासी लखमा को 15 जनवरी 2025 को शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था
  • तब से वे न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं
  • हाल ही में ईडी ने उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की है

💰 हर महीने 2 करोड़ कमीशन का आरोप

  • शराब घोटाले की जांच ईडी और ईओडब्ल्यू दोनों एजेंसियां कर रही हैं
  • आरोप है कि भूपेश बघेल सरकार के दौरान
    • शराब नीति में बदलाव कर
    • चहेते सप्लायरों को फायदा पहुंचाया गया
  • जांच एजेंसियों का दावा है कि
    • कवासी लखमा को इस सिंडिकेट से हर महीने करीब 2 करोड़ रुपए कमीशन मिलता था

🔎 जांच के घेरे में कई बड़े नाम

  • शराब घोटाले में पहले ही कई बड़े नेताओं और अधिकारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है
  • मामला राज्य की राजनीति में लगातार हलचल पैदा कर रहा है

About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *