बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शुक्रवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बिहार से रायपुर जा रही रॉयल ट्रैवल्स की यात्री बस रतनपुर थाना क्षेत्र के दर्री पारा बायपास के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सुबह 5:30 बजे हुआ हादसा
यह दुर्घटना सुबह करीब 5:30 बजे हुई। बताया जा रहा है कि अंधेरे और कम दृश्यता के कारण बस चालक को सड़क पर खराब हालत में खड़े ट्रेलर का अंदाजा नहीं लग पाया, जिसके चलते तेज रफ्तार बस पीछे से ट्रेलर में जा घुसी।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को पहले रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सिम्स और जिला अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया।
SP ने बताई हादसे की वजह
बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि,
“बस क्रमांक CG 06 GY 8153 पीछे से उस ट्रेलर से टकराई, जो ब्रेकडाउन की स्थिति में सड़क पर खड़ा था। ट्रेलर पर किसी तरह की चेतावनी लाइट या संकेत नहीं थे, जिससे यह हादसा हुआ।”
घायल यात्रियों की सूची
हादसे में घायल यात्रियों में शामिल हैं—
- सुरेंद्र विश्वकर्मा (परिचालक)
- मंजय कुमार
- राजेश्वर राम
- दीपक कुमार
- सनोज यादव
- कमालुद्दीन अंसारी (चालक)
- राकेश कुमार सिंह
- कु. सलोनी सिंह
- सुनीता सिंह
- शाहजहां खातून
- चिंता कुमारी
- अशरफी सिंह
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रेलर को सड़क से हटवा दिया है। मामले की जांच जारी है और ट्रेलर चालक की भूमिका को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।
