रायपुर। राजधानी रायपुर के बैजनाथपारा इलाके में सोमवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में कई लोग बाल-बाल बच गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो चला रहा युवक यूथ कांग्रेस का प्रदेश सचिव राहुल ठाकुर बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राहुल ठाकुर अपने कुछ साथियों के साथ बैजनाथपारा क्षेत्र में तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। इसी दौरान उसने नियंत्रण खो दिया और एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों ने पकड़कर की पिटाई
अचानक हुए इस घटनाक्रम से इलाके में दहशत फैल गई। गुस्साए स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो सवार युवकों को रोकने की कोशिश की और मौके पर ही उनकी पिटाई कर दी। हालांकि, हंगामे के बीच राहुल ठाकुर और उसके साथी किसी तरह कार लेकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने दो आरोपियों को लिया हिरासत में
घटना के बाद आक्रोशित रहवासी देर रात कोतवाली थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहुल ठाकुर और पारस वाधवा को हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पहले भी विवादों में रहा है नाम
यह पहला मौका नहीं है जब राहुल ठाकुर विवादों में आया हो। इससे पहले जुलाई 2024 में सेरीखेड़ी स्थित वुड आइलैंड रेस्टोरेंट में स्टाफ से विवाद के बाद वह अपने 10-15 साथियों के साथ दोबारा पहुंचा था और रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की थी। उस मामले में भी तोड़फोड़, गाली-गलौज और धमकी के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था।
इलाके में दहशत, पुलिस पर कार्रवाई का दबाव
लगातार सामने आ रहे मामलों के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। रहवासियों का कहना है कि इस तरह के रसूखदार युवकों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
