Chhattisgarh

मैट्रिमोनियल साइट फ्रॉड: रायपुर की महिला आरक्षक से दुष्कर्म, लाखों की ठगी और ब्लैकमेलिंग

मैट्रिमोनियल साइट फ्रॉड: रायपुर की महिला आरक्षक से दुष्कर्म, लाखों की ठगी और ब्लैकमेलिंग

रायपुर।
ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट्स पर बढ़ते अपराधों की कड़ी में रायपुर से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। Shadi.com के जरिए दोस्ती कर शादी का झांसा देने, फिर महिला आरक्षक से दुष्कर्म और अश्लील तस्वीरों के सहारे ब्लैकमेलिंग का आरोप दिल्ली निवासी युवक पर लगा है। पुरानीबस्ती पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

शादी का भरोसा, फिर शोषण

पुलिस के अनुसार पीड़िता रायपुर में पदस्थ महिला आरक्षक है और विधवा है। आरोपी ने मैट्रिमोनियल साइट पर संपर्क कर धीरे-धीरे भरोसा जीता। मोबाइल बातचीत के बाद वह रायपुर आया और मुलाकातों के दौरान नजदीकियां बढ़ीं। इसी दौरान आरोपी ने अंतरंग तस्वीरें हासिल कर लीं और बाद में इन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

चार लाख की वसूली, लगातार पैसों की मांग

जांच में सामने आया है कि आरोपी बीते तीन-चार महीनों में महिला आरक्षक से करीब 4 लाख रुपये वसूल चुका है। आरोपी की लगातार बढ़ती पैसों की मांग और धमकियों से परेशान होकर आखिरकार पीड़िता ने पुलिस का सहारा लिया।

आरोपी फरार, तलाश तेज

पुरानीबस्ती सीएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है, लेकिन उसके मोबाइल नंबर, डिजिटल ट्रांजैक्शन और लोकेशन के आधार पर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।


अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी का एक और मामला

इसी तरह का एक और मामला रायपुर से सामने आया है, जहां एक युवती को मोबाइल फोन के जरिए अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग की गई। शिकायत के आधार पर टिकरापारा पुलिस ने बीएनएस की धारा 308 और 79 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

यह मामला मूल रूप से धमतरी जिले के मगरलोड थाने में दर्ज हुआ था, जिसे शून्य में प्रकरण कायम कर रायपुर स्थानांतरित किया गया। पुलिस आरोपी की पहचान में जुटी हुई है।


⚠️ बढ़ता खतरा, सतर्कता जरूरी

इन मामलों ने एक बार फिर ऑनलाइन मैट्रिमोनियल और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर सतर्कता की जरूरत को उजागर किया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से निजी जानकारी या तस्वीरें साझा करने से पहले पूरी सावधानी बरतें।

About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *