Chhattisgarh

करोड़ों पाने के लालच में तांत्रिक क्रिया, बंद कमरे से मिली 3 लोगों की लाशें — बैगा समेत तीन गिरफ्तार

करोड़ों पाने के लालच में तांत्रिक क्रिया, बंद कमरे से मिली 3 लोगों की लाशें — बैगा समेत तीन गिरफ्तार

कोरबा। जिले में अंधविश्वास के नाम पर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। स्क्रैप कारोबारी अशरफ मेमन समेत तीन लोगों की लाशें उनके फार्महाउस जैसे यार्ड से बरामद की गई हैं। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि तीनों रातभर एक कथित बैगा के साथ तांत्रिक अनुष्ठान में शामिल थे, जिसके दौरान रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई।

₹2.5 करोड़ दिलाने का लालच देकर तांत्रिक क्रिया करवाई

बताया जा रहा है कि बिलासपुर निवासी बैगा राजेन्द्र कुमार ने दावा किया था कि यदि उसके बताए अनुसार तांत्रिक प्रक्रिया कर 5 लाख रुपए दिए जाएं, तो वह ‘क्रिया’ के माध्यम से 2.5 करोड़ रुपये प्रकट कर सकता है। इसी लालच में व्यापारी अशरफ मेमन, कोरबा का एक युवक और बिलासपुर का एक युवक इस अनुष्ठान में शामिल हुए।

एक-एक कर बुलाया गया अंदर — और फिर मिली लाशें

बैगा के साथ आए अश्विनी कुर्रे ने पुलिस को बताया कि तांत्रिक क्रिया रात में स्क्रैप यार्ड स्थित कमरे में शुरू हुई। राजेन्द्र और उसका एक साथी अंदर थे, जबकि बाकी लोग बाहर इंतजार कर रहे थे।

सूत्रों के अनुसार —

  • बैगा ने तंत्र-पद्धति के नाम पर तीनों लोगों को बारी-बारी से नींबू देकर कमरे में भेजा
  • दरवाजा 15 से 30 मिनट के लिए बाहर से बंद रखा गया
  • जब दरवाजा खोला गया, तो तीनों संदिग्ध हालत में मृत मिले

संभावित जहरखुरानी का संदेह

पुलिस की प्रारंभिक जांच में जहर दिए जाने की आशंका गहराती जा रही है। कमरे में मिले साक्ष्यों और परिस्थिति को देखते हुए पुलिस रासायनिक जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बैगा और उसके दो साथी हिरासत में

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने —

  • मुख्य आरोपी बैगा राजेन्द्र कुमार
  • एक साथी तांत्रिक
  • और एक सहयोगी

को हिरासत में ले लिया है। तीनों से गहन पूछताछ चल रही है।

शहर में दहशत और दहला देने वाली चर्चा

तांत्रिक क्रिया, पैसे का लालच, बंद कमरे में मौत और तीन-तीन शव — इन सबने पूरे कोरबा में भय और अफवाहों का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस भी इस मामले को अंधविश्वास आधारित संगठित अपराध की शक्ल में देख रही है।

पुलिस की अपील

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी तरह के तांत्रिक या चमत्कारिक दावों में न पड़ें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *