रायपुर। छत्तीसगढ़ की एक महिला डीएसपी को लेकर निजी रिश्तों और पैसों के लेन-देन से जुड़ा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस महकमे में भी हलचल मचा दी है। कारोबारी दीपक टंडन और उनकी पत्नी बरखा टंडन ने डीएसपी कल्पना वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जबकि अधिकारी ने सभी दावों को सिरे से खारिज किया है।

दीपक टंडन का कहना है कि वर्ष 2021 में उनकी मुलाकात डीएसपी कल्पना वर्मा से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच निजी संबंध बने, जो करीब चार साल तक चले। आरोप है कि इस दौरान अलग-अलग मौकों पर पैसों की मांग की गई और अब तक दो करोड़ रुपये से अधिक की राशि उन्होंने दी। दीपक के अनुसार, जब शादी को लेकर दबाव बढ़ा और उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक से इनकार कर दिया, तो रिश्तों में तनाव बढ़ गया और पैसों की वापसी को लेकर विवाद खुलकर सामने आ गया।
पत्नी बरखा टंडन ने भी आरोपों को मजबूती देते हुए बताया कि उनके पति देर रात तक डीएसपी से वीडियो कॉल पर बात करते थे, जिसका उन्होंने कई बार विरोध किया। बरखा का दावा है कि उनसे 45 लाख रुपये का चेक लिया गया, जिसे बाद में भुना भी लिया गया। आरोप है कि पैसे लेने के बाद उल्टा उन्हीं के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई। दंपति ने अपनी बात के समर्थन में कॉल रिकॉर्ड, स्क्रीनशॉट और अन्य डिजिटल सबूत होने का दावा भी किया है।
वहीं इस पूरे मामले पर डीएसपी कल्पना वर्मा ने खुद पर लगे सभी आरोपों को झूठा, मनगढ़ंत और साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने और दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है तथा आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।
मामला अब निजी रिश्तों, आर्थिक लेन-देन और कानूनी दावों के बीच उलझता नजर आ रहा है। पुलिस और संबंधित विभाग की आगामी कार्रवाई पर सबकी नजर बनी हुई है कि जांच किस दिशा में जाती है और आरोपों की सच्चाई क्या निकलकर सामने आती है।
