रायपुर। राजधानी रायपुर में बुधवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहाँ वासु कोचिंग के संचालक वासु चंद्रा अपने ही घर में फांसी पर लटके पाए गए। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब कोचिंग स्टाफ ने उन्हें संदिग्ध अवस्था में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
वीडियो में पत्नी और रिश्तों में धोखे का जिक्र
मृतक के घर से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, वहीं पुलिस के हाथ एक वीडियो रिकॉर्डिंग भी लगी है जिसे वासु ने खुदकुशी से पहले बनाया था। इस वीडियो में वासु ने अपनी पत्नी पर बेवफाई और प्रॉपर्टी विवाद को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।
वीडियो में उसने कहा कि पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध हैं और दोनों मिलकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।
टी-शर्ट पर लिखा था ‘Game Over’
मृतक वासु चंद्रा की टी-शर्ट पर लिखी लाइन—
“Game Over… रिश्तों में मिला धोखा, तो जिंदगी का ही साथ छोड़ा”
यह साफ संकेत देती है कि वह लंबे समय से भावनात्मक तनाव में था।
पुलिस ने हत्या के एंगल से भी शुरू की तफ्तीश
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, वासु और उसकी पत्नी के बीच विवाद पिछले कई महीनों से चला आ रहा था और इसकी शिकायत पहले भी थाने में दर्ज कराई गई थी।
अब पुलिस आत्महत्या, उकसावे, और संभावित हत्या के एंगल—तीनों पर समानांतर जांच कर रही है।
परिवार के सदस्यों और परिचितों से पूछताछ जारी है। वासु के दावों की पुष्टि के लिए पुलिस वीडियो और सुसाइड नोट को फ़ॉरेंसिक जांच के लिए भेज रही है।
