Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासी विकास को लेकर प्रतिबद्ध: अंबागढ़ चौकी में CM साय ने किए ₹475 करोड़ के कामों का लोकार्पण

छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासी विकास को लेकर प्रतिबद्ध: अंबागढ़ चौकी में CM साय ने किए ₹475 करोड़ के कामों का लोकार्पण

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार आदिवासियों के हितों की रक्षा एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। वे मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के अंबागढ़ चौकी में आयोजित जनजाति गौरव दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने ₹475 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।

CM की बड़ी घोषणाएँ

  • अंबागढ़ चौकी को राजस्व अनुभाग बनाया जाएगा।
  • सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम का निर्माण होगा।
  • महतारी वंदन योजना की 22वीं किस्त का हितग्राहियों के खातों में अंतरण।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की।


“मोदी की गारंटी के सभी वायदे पूरे किए” – CM साय

सीएम साय ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने वाले हैं और इस अवधि में सभी प्रमुख वायदों को पूरा किया गया है।
उन्होंने प्रमुख उपलब्धियाँ गिनाईं—

  • महतारी वंदन योजना के तहत महीने के ₹1000 नियमित रूप से माताओं-बहनों को।
  • किसानों से ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी।
  • तेंदूपत्ता संग्राहकों को ₹5500 प्रति बोरा भुगतान।
  • चरण पादुका वितरण पुनः प्रारंभ।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन और ग्राम उत्कर्ष योजना के माध्यम से जनजातीय परिवारों को मूलभूत सुविधाओं से जोड़कर मुख्यधारा में लाया जा रहा है।


“मार्च 2026 तक माओवाद खत्म करने का संकल्प” – CM

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक माओवाद को समाप्त करने का लक्ष्य तय किया है।
राज्य सरकार केंद्र के साथ मिलकर इस दिशा में ठोस कार्रवाई कर रही है और “जल्द ही छत्तीसगढ़ माओवाद आतंक से पूर्णतः मुक्त होगा।”

उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा और जनजातीय समाज के महापुरुषों के योगदान का भी स्मरण किया और कहा कि सरगुजा में उनकी जयंती पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है।


विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा—“बस्तर से सरगुजा तक विकास की नई इबारत लिखी जा रही”

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण छत्तीसगढ़ में व्यापक बदलाव देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज से लेकर अन्य वर्गों तक, विकास की रफ्तार राज्य के हर कोने में दिखाई दे रही है।


प्रतिभाओं को सम्मान, आवास प्रमाण पत्र वितरित

समारोह में—

  • विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनजातीय प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र सौंपे गए।
  • प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह, जनजाति समाज के प्रदेश अध्यक्ष एम.डी. ठाकुर सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *