Chhattisgarh

बीजापुर मुठभेड़ में शहीद जवानों को मुख्यमंत्री साय की श्रद्धांजलि, कहा—“नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई निर्णायक दौर में”

बीजापुर मुठभेड़ में शहीद जवानों को मुख्यमंत्री साय की श्रद्धांजलि, कहा—“नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई निर्णायक दौर में”

रायपुर। बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान शहादत देने वाले जवानों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रद्धांजलि दी है। बिलासपुर के अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने रायपुर से रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य के लिए यह सौभाग्य की बात है कि दीक्षांत समारोह में देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं और राज्यपाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

बीजापुर मुठभेड़ पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,
“लगातार अभियान चल रहे हैं और हमारे जवान मजबूती से नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। बीजापुर ऑपरेशन में DRG के तीन जवान शहीद हुए हैं। हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके साहस को नमन करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति मिले।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है और “बड़ी संख्या में नक्सली न्यूट्रलाइज” हुए हैं।


उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी की श्रद्धांजलि अर्पित

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी शहीद जवानों को नमन किया। उन्होंने कहा कि बीजापुर ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने अदम्य साहस दिखाया और 16 नक्सली मारे गए
साव ने कहा, “हमने तीन बहादुर जवान खोए हैं। नक्सलियों की यह कायराना हरकत है, लेकिन जवानों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है।”


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *