नई दिल्ली। कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चाय बेचते हुए बनाया गया AI वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के बाद नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। X पर शेयर किए गए इस वीडियो में PM मोदी सूट-बूट में नजर आते हैं और किसी अंतरराष्ट्रीय इवेंट के रेड कारपेट पर चाय की केतली व ग्लास हाथ में लिए “चाय बोलो… चाय चाहिए” कहते दिख रहे हैं।
BJP की कड़ी प्रतिक्रिया — ‘शर्मनाक सोच’
वीडियो सामने आते ही बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा पलटवार किया।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे “शर्मनाक और घृणित” बताते हुए कहा—
“कांग्रेस OBC समुदाय से आने वाले एक कामदार प्रधानमंत्री की सफलता बर्दाश्त नहीं कर पा रही। मज़ाक उड़ाकर अपनी हताशा जाहिर कर रही है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस लगातार PM का व्यक्तिगत मज़ाक बनाकर राजनीति को निचले स्तर पर ले जा रही है।
यह पहला मामला नहीं — 12 सितंबर को भी आया था विवादित AI वीडियो
कांग्रेस द्वारा AI वीडियो शेयर करने का यह दूसरा बड़ा मामला है।
12 सितंबर को बिहार कांग्रेस ने PM मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन से मिलता-जुलता दिखने वाला एक AI वीडियो पोस्ट किया था।
उस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला, जो हीराबेन जैसी नजर आती थीं, PM मोदी से नोटबंदी, रील्स बनाने और बिहार राजनीति को लेकर सवाल करती दिखाई गई थीं। तब भी BJP ने कांग्रेस पर “नीच राजनीति” का आरोप लगाया था।
AI कंटेंट से बढ़ती सियासी गर्मी
AI टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल के बीच राजनीतिक दलों द्वारा बनाए जा रहे ऐसे कंटेंट पर लगातार बहस होती रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि चुनावी माहौल में AI डीपफेक और व्यंग्यात्मक वीडियो लोगों को भ्रमित कर सकते हैं और राजनीतिक तनाव बढ़ा सकते हैं।
