रायपुर। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान बीएलओ के साथ बदसलूकी और मारपीट का मामला अब पुलिस कार्रवाई तक पहुंच गया है। खम्हारडीह थाना क्षेत्र में शक्ति नगर उपरपारा की वंदना सोनी (54) ने आरोपी महिला के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। वंदना सोनी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 50 की बीएलओ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, जो मतदाता सूची सुधार का काम कर रही थीं।
काम करते समय पहुंची महिला, गाली-गलौज और हाथापाई का आरोप
शिकायत के अनुसार, वंदना सोनी अपनी टीम—मितानिन ईश्वरी तिवारी और सहायिका रामेश्वरी देवांगन—के साथ SIR कार्य कर रही थीं। इसी दौरान मोबाइल नंबर 94252-86791 से पहचान में आई एक महिला वहां पहुंची और आते ही शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी।
आरोप है कि महिला ने वंदना सोनी और उनके परिवार के सदस्यों के साथ हाथापाई की, मुक्के मारे और पास में रखी रेत उठाकर फेंक दी। मारपीट में वंदना सोनी के बेटे के घायल होने की भी शिकायत दर्ज है। मौके पर मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।
वीडियो हुआ था वायरल, अब पुलिस जांच शुरू
घटना का वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें BLO के साथ अभद्रता के दृश्य दिख रहे हैं। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामले मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने FIR के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की बात कही है।
