Chhattisgarh

IND vs SA मैच टिकट ब्लैकिंग पर रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई—फर्जी ग्राहक बनकर दो युवकों को दबोचा

IND vs SA मैच टिकट ब्लैकिंग पर रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई—फर्जी ग्राहक बनकर दो युवकों को दबोचा

रायपुर। भारत–दक्षिण अफ्रीका मुकाबले से पहले रायपुर पुलिस ने टिकट ब्लैकिंग पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। सिविल लाइंस पुलिस ने ऑपरेशन के दौरान दो युवकों को पकड़ लिया, जो 2,500 रुपये की टिकटें दोगुनी कीमत पर बेच रहे थे। आरोपियों के पास से कुल 7 टिकटें जब्त की गई हैं।

शिकायत मिलते ही पुलिस हुई अलर्ट

भारत–दक्षिण अफ्रीका मैच 3 दिसंबर को खेला जाना है। इससे पहले टिकटों की कालाबाजारी की शिकायतें बढ़ने पर सभी थानों को सतर्क किया गया था।
सीएसपी सिविल लाइंस रमाकांत साहू ने बताया कि टिकट ब्लैकिंग रोकने के लिए पुलिस ने कई स्तरों पर निगरानी बढ़ाई है और लोगों से भी तुरंत सूचना देने की अपील की गई है।

ग्राहक बनकर पकड़े गए आरोपी

जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक टिकट ब्लैक कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने योजना के तहत अपने मुखबिर को ग्राहक बनाकर आरोपियों से संपर्क करवाया। टिकटों की कीमत 5,000 रुपये तय होते ही दोनों को शंकर नगर स्थित भारत माता चौक में बुलाया गया।

जैसे ही आरोपी टिकट लेकर पहुंचे, सिविल लाइंस थाना टीम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

कौन हैं गिरफ्तार युवक?

पकड़े गए युवकों की पहचान—

  • ऋतिक माखीजा, पिता दीपक माखीजा (25 वर्ष)
  • देवव्रत माखीजा, पिता संजय माखीजा (21 वर्ष)

दोनों फाफाडीह क्षेत्र में अमित सेल्स के पास रहते हैं और रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी फोन कॉल के जरिये ग्राहकों से संपर्क करते थे और दोगुने दाम पर टिकट बेचने की कोशिश कर रहे थे।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *