Chhattisgarh

CG Rajyotsav 2025 : आज राज्योत्सव के अंतिम दिन गूंजेगी कैलाश खेर की आवाज़, देखें पूरी लिस्ट कौन-कौन देंगे प्रस्तुति

CG Rajyotsav 2025 : आज राज्योत्सव के अंतिम दिन गूंजेगी कैलाश खेर की आवाज़, देखें पूरी लिस्ट कौन-कौन देंगे प्रस्तुति

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष का उत्सव नवा रायपुर में भव्य रूप से मनाया जा रहा है। पांच दिवसीय राज्योत्सव 2025 का आज अंतिम दिन है। आज रात बॉलीवुड के मशहूर गायक कैलाश खेर अपनी लाइव प्रस्तुति से समां बांधेंगे। उनका कार्यक्रम रात 9 बजे से शुरू होगा, जिसमें वे अपने लोकप्रिय गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे।

इससे पहले शाम 6 बजे से सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत होगी, जिसमें मती पूनम विराट तिवारी और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ की टीम मंच पर अपनी प्रस्तुति देगी।

🎤 आज राज्योत्सव मंच पर ये कलाकार देंगे प्रस्तुति

  • दुर्गा साहू – पंडवानी
  • डाली थरवानी – कथक
  • संजय नारंग – लोकसंगीत
  • सारिका शर्मा – कथक
  • महेश्वरी सिंहा – लोकमंच
  • चंद्रशेखर चकोर – लोकनाट्य
  • नीतिन अग्रवाल – लोकसंगीत
  • द्वारिकाप्रसाद साहू – डंडा नृत्य
  • महुआ मजुमदार – लोकसंगीत
  • नरेन्द्र जलक्षत्रीय – लोकसंगीत

यह आयोजन छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और लोक कला की विविधता को जीवंत करने का माध्यम बनेगा। प्रशासन के अनुसार, आज बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना है, जो लोक संगीत और बॉलीवुड की मिठास का अनोखा संगम देखने को उत्साहित हैं।


About Author

Editor Jamhoora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *