रायपुर। राजेंद्र नगर थाने में रविवार रात लगभग 8 बजे एक स्पा/वेलनेस सेंटर संचालक ने सवा लाख रुपये की लूट होने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित सन्नी मनवानी के आरोप हैं कि 20 से 25 बदमाशों ने खुद को किसी राजनीतिक संगठन से जोड़कर प्रोटेक्शन मनी देने की मांग करते हुए उस पर और उसके केन्द्र पर हमला किया।
घटना के विवरण में बताया गया है कि अज्ञातों ने पहले सेंटर के काउंटर से लगभग 20,000 रुपये निकाल लिये। इसके बाद बदमाशों ने सन्नी को बंधक बनाकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उसे इधर–उधर घुमाकर शैलेंद्र नगर के एक एटीएम पर ले गए, जहां से जबरदस्ती 50,000 रुपये निकाले गए। इसके बाद कछना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर और 50,000 रुपये परचेज कराने के रूप में निकलवा दिये गए। वहीं सेंटर में मौजूद मैनेजर को कुछ देर के लिए बंधक बनाकर रखा गया।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कुल मिलाकर करीब 1,25,000 रुपये लूटे गए। वहीं एटीएम से एक ही दिन में 50,000 रुपये कैसे निकाले गए, जबकि सामान्यतः एक निश्चित कैश-लिमिट रहती है, इस पहलू पर भी जांच जारी है।
राजेंद्र नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की पड़ताल कर रही है। थानेदार ने कहा कि घटना का त्वरित और गहराई से पता लगाया जा रहा है तथा संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारियों के लिए हर संभव सबूत जुटाया जा रहा है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित थाना या क्राइम ब्रांच को दें। घटना की जांच अभी प्रांरभिक चरण में है और आगे की कार्रवाई के बारे में आधिकारिक जानकारी बाद में साझा की जाएगी।
