लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। रेवरी टोल प्लाजा के पास दिल्ली से गोंडा जा रही एक वॉल्वो बस अचानक आग की चपेट में आ गई। कुछ ही मिनटों में बस आग के गोले में बदल गई, लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर की सतर्कता से सभी यात्रियों की जान बच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस तेज रफ्तार में थी, तभी पिछले हिस्से से धुआं निकलता दिखाई दिया। जैसे ही आग भड़की, चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस को सड़क किनारे रोका और यात्रियों को तेजी से नीचे उतरवाया। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी बस को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है, लेकिन बस के अंदर रखा अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो गया।
हादसे के दौरान एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात रोक दिया गया था, जिसके चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। घटना की जांच की जा रही है कि आग शॉर्ट-सर्किट से लगी या किसी तकनीकी खराबी से।
